बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग का वीडियो हो रहा वायरल, जब लेफ्ट हैंडर डेविड वॉर्नर करने लगे राइट हैंड से बैटिंग

http://bit.ly/2SZy0wQ


स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर इस समय बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में जलवे दिखा रहे हैं। वॉर्नर (David Warner) बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करते हैं लेकिन बीपीएल में सिलहट सिक्‍सर्स टीम की कप्तानी करते हुए उन्‍होंने दिखाया कि वे दाएं हाथ से न केवल बैटिंग कर सकते हैं बल्कि तूफानी शॉट लगाने में भी सक्षम हैं। बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में डेविड वॉर्नर सिलहट टीम के कप्‍तान हैं। दाएं हाथ से बैटिंग करते हुए उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) की तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्‍का जड़कर हैरान कर दिया।

वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल कर रहे थे बॉलिंग
डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल की गेंदबाजी पर ये तूफानी पारी खेली। 2 चौके और एक छक्का जड़ा। ओवरऑल डेविड ने वॉर्नर ने 36 बॉल पर 61 रन की पारी खेली। 14 रन उन्होंने 3 बॉल पर राइट हैंड बल्लेबाजी से बनाए।

बॉल टैम्‍परिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे हैं वॉर्नर
ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर पर बॉल टैम्‍परिंग मामले में एक साल का बैन लगा है। जो इसी साल मार्च में खत्‍म हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
David warner bangaldesh premier league video right handed six- David warner right-handed against Chris Gayle.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.