मोदी आज सूरत, सिलवासा और मुंबई में कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

http://bit.ly/2FB9uPG

मुंबई.नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री शनिवार को दूसरी बार दादर-नगर हवेली की राजधानी सिलवासा जाएंगे। यहां नगर हवेली के अलावा दमन-दीव की1,700 करोड़ रुपएसे अधिक की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। सिलवासा में189 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। मोदी सूरत के हजीरा और मुंबई भी जाएंगे।

प्रधानमंत्री हजीरा में मोदी एलएंडटी आर्मड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स देश को समर्पित करेंगे। नवसारी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैसनिराली कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। म्यूजियम मेंविज़ुअल और ग्राफिक्स, फिल्म क्लिपिंग जैसे इंटरेक्टिव माध्यम से भारतीय सिनेमा की कहानी सुनाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नरेंद्र मोदी। -फाइल

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.