Provident Fund: लोकसभा चुनाव के पहले एक और तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार, फरवरी के आखिर तक लिया जा सकता है ये निर्णय, पैसों से जुड़ा है मामला
न्यूज डेस्क। लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार एक और तोहफा दे सकती है। केंद्र सरकार का विभाग इम्प्लॉईज प्रोविडेंट फंड ओर्गनाइजेशन (EPFO) इंटरेस्ट रेट बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अभी ईपीएफओ 8.55 परसेंट इंटरेस्ट दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरवरी के आखिर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इपीएफओ के 19 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इसमें रिटायर मेम्बर्स भी शामिल हैं। इंटरेस्ट रेट बढ़ने से ओर्गनाइज्ड सेक्टर के इम्प्लॉईज को फायदा होगा।
12% अधिकतम इंटरेस्ट रेट रहा है
1990 से 2001 के बीच इपीएफओ इंटरेस्ट रेट हाईऐस्ट था। इस दौरान इंटरेस्ट रेट 12 परसेंट रहा। 2016-17 में 8.65% रहा। वहीं 2015-16 में 8.8% हो गया। इंटरेस्ट रेट बढ़ने से 6 करोड़ सब्सक्राइबर को फायदा होगा। बता दें कि ओर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले इम्प्लॉईज की सैलरी से पीएफ अमाउंट कटता है। इम्प्लॉईज अपनी बेसिक सैलरी का 12% पीएफ फंड के लिए देते हैं। कंस्ट्रक्शन, हायर एजुकेशन या शादी आदि के लिए पीएफ फंड निकाला भी जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं