सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लोकसभा चुनाव की तारीखें, मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले जान लें इसका सच
नेशनल डेस्क.इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लोकसभा चुनाव की तारीखों की लिस्ट भेजी जा रही है। इस मैसेज को वॉट्सऐप के साथ-साथ फेसबुक-ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसके मुताबिक, 7 अप्रैल को पहले चरण की और 12 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी।
क्या है वायरल मैसेज में?
वायरल मैसेज में चुनाव की तारीखें इस तरह से लिखी हुईं हैं-
Loksabha Election Dates :*
1)Bihar =April 10,17,24,30 and May 7,12.
2)Odisha =April 10,17
3)West Bengal=April 17,24,30 and may 7,12
4)Jhadkhand=April 10,17,24
5) Chatisgarh=10,17,24
6)MP=April 10,17,24
7) Goa=April 17
8)Gujarat=April 30
9) Maharashtra=April 17,24
10) Rajasthan=April 17,24
11) Haryana=April 10
12)Himnchal p=May 17
13)J&K =April 10,17,24,30 and May 7
14) Uttarakhand =May
15) Karnataka =April 17
16) Kerala =April 10
17)Tamilnadu=April 24
18)AP =April 30,May
19)Manipur =April 9,17
20) Meghalaya=April 9
21) Mijoram=April 9
22) Nagaland=April 9
23) Arunanchal Pradesh=April 9
24) Assam=April 7,12,24
25)Simon=April 12
25)Tripura=April 7,12
26) Andaman =April 10
27) Chandigarh =April 10
28) Badranagar habeli =April 30
29) Laxyadip =April 10
30) Delhi =April 10
Please select good candidate
vote
everybody 💯%
पड़ताल में मैसेज निकला झूठ:जब इस मैसेज की पड़ताल की गई तो ये झूठा निकला।सबसे पहली बात तो ये है कि चुनाव आयोग ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया है। आयोग की वेबसाइट पर भी चेक किया गया।इसके अलावा वायरल मैसेज में कई स्पेलिंग गलत भी लिखी हैं, जैसे- 'Dadra and Nagar Haveli' की जगह 'Badranagar Habeli' लिखा है और 'Lakshadweep' की जगह 'Laxyadip' लिखा है।
फिर कब की हैं ये तारीखें :जब हमने इस मैसेज में दी गई तारीखों को चेक किया तो ये भी सामने आया कि जिन तारीखों को 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखें बताकर वायरल किया जा रहा है, वो तारीखें 2014 के लोकसभा चुनाव की हैं।
आयोग ने दिएआदेश :इन तारीखों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने भी दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को इन मैसेज की जांच करने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इस मैसेज को वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं