दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों संग नाचेंगे डॉक्टर-नर्स, लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों ने किया इनकार

http://bit.ly/2U3p9uj

नई दिल्ली.दिल्ली सरकार के स्कूलों में चल रहे हैपीनेस कोर्स की तर्ज पर अब अस्पतालों में भी हैपीनेस थैरेपी होगी। इसकी शुरुआत गुरुवार को हो गई। ईस्ट दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसे लॉन्च किया।


इस मौके पर मंत्री जैन, अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार और अन्य डॉक्टर और नर्सों ने मरीजों के साथ डांस किया। जल्द ही इस तरह के नजारे दूसरे अस्पतालों में भी देखे जा सकते हैं। हालांकि, जीटीबी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने डांस करने से इनकार कर दिया है।

  1. delhi

    स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को गुरुतेग बहादुर अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों, डॉक्टर्स और नर्सों के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने 'मैंने चूड़ी जो खनखाई' पर ठुमके लगाते हुए दिखाई दिए। वे हैपीनेस थैरेपी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। डॉक्टर्स, नर्सों और अस्पताल का दूसरा स्टाफ अब इसी तरह नाचता-गाता दिखाई दे सकता है। हैपीनेस थैरेपी लॉन्च करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, "दिल्ली के अस्पतालों में लगातार डॉक्टर्स और स्टाफ से मारपीट के मामले बढ़ रहे हैं। इन्हीं सब कारणों से निपटने के लिए थैरेपी शुरू की गई है।"

    • दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों को अच्छा माहौल देने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई हैपीनेस थैरेपी का विरोध शुरू हो गया है।
    • गुरुतेग बहादुर अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने डांस नहीं करने का ऐलान किया है। आरडीए प्रेसिडेंट डॉ. आनंद चोपड़ा का कहना है कि डॉक्टरों पर मरीजों का वैसे ही बहुत ज्यादा प्रेशर रहता है। ऐसे में यदि डॉक्टरों को नाचने के लिए कहा जाएगा तो उससे अस्पताल का माहौल खराब होगा।
    • एसोसिएशन ने फैसला किया है कि कोई भी डॉक्टर डांस नहीं करेगा। मरीजों का मन ठीक रखने के लिए और भी तरीके अपनाए जा सकते हैं, उसमें से वार्ड में हल्का म्यूजिक चलाना बेहतर रहेगा।
    • हैपीनेस थेरेपी का आइडिया वेस्टइंडीज के वायरल वीडियो और बॉलीवुड की मशहूर फिल्म मुन्नाभाई एबीबीएस से आया।
    • मंत्री जैन ने बताया, "हमने वेस्टंडीज का एक वायरल वीडियो देखा। मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म में इलाज के लिए खुशनुमा माहौल ने भी प्रेरित किया। इसके बाद हमने अपने अस्पतालों में खुशनुमा माहौल बनाने के लिए हैपीनेस थेरेपी की शुरुआत की। वेस्टंडीज का वायरल वीडियो जीटीबी अस्पताल के डॉ निकुंज अग्रवाल को सबसे पहले मिला। निकुंज ने बताया कि मुझे मेरे दोस्त ने यह वीडियो यूएस से भेजा था।"
  2. जीटीबी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील कुमार ने बताया, "हैपीनेस थैरेपी मरीजों की वैलनेस केलिए शुरू की गई है। इसमें डांस के अलावा गीत-संगीत, योगा और दूसरे तरीके शामिल किए जा सकते हैं।कुल मिलाकर इसका उद्देश्य मरीजों को अच्छा माहौलदेना और स्टाफ- मरीजों के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना है। सभी विभाग अपने मुताबिक प्लानिंग कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि डांस ही किया जाए।"



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      \'मैंने चूड़ी जो खनखाई\' गाने पर नाचे डॉक्टर-मंत्री।
      ईस्ट दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को हैपीनेस थैरेपी योजना लॉन्च की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.