नौवां वाइब्रेंट समिट आज से, 5 राष्ट्र प्रमुखों की मौजूदगी में मोदी उद्घाटन करेंगे
अहमदाबाद. पांच राष्ट्र प्रमुखों सहित 125 अतिथियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर परिसर में नौवेंवाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे। वाइब्रेंट समिट की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। पिछले सम्मेलनों के दौरान 70 हजार से ज्यादा एमओयू हुए हैं, जबकि वास्तविक निवेश का स्पष्ट आंकड़ा जारी करने से सरकार टालती आ रही है।
वाइब्रेंट समिट में अब निवेश के आंकड़े और विकास के वादे नहीं लेकिन सरकार क्या करेगी, किस तरह करेगी और कब करेगी, इस पर सबकी निगाह है। शुक्रवार को उद्घाटन कार्यक्रम में टॉप के 19 उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। पंद्रह देशों को पार्टनर कंट्री के रूप में जोड़ा गया है। सरकार ने दावा किया है कि 125 देशों के 36 हजार से अधिक प्रतिनिधि और 26 हजार से ज्यादा कंपनियां भाग लेंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं