एचडीएफसी बैंक को 5586 करोड़ रु का मुनाफा, सालाना आधार पर 20% ज्यादा

http://bit.ly/2FBLuf4

नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक को साल 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 5,585.85 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह साल 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 20.31% ज्यादा है। उस वक्त 4,642.60 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।

  1. एचडीएफसी बैंक की ब्याज से होने वाली आय (नेट इंटरेस्ट इनकम) में 21.93 बढ़ोतरी हुई है। यह 12,576.75 करोड़ रुपए रही। साल 2017 की दिसंबर तिमाही में 10,314.3 करोड़ रुपए रही थी।

  2. बैंक जमा राशि पर ग्राहकों को जो ब्याज देती है और लोन पर जो ब्याज लेती है उसके अंतर को नेट इंटरेस्ट इनकम कहा जाता है। दिसंबर तिमाही में ब्याज के अलावा एचडीएफसी बैंक की अन्य आय 27.2% बढ़कर 4,921 करोड़ रुपए रही है।

  3. बैंक के ग्रॉस एनपीए में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। दिसंबर तिमाही में यह 1.38% रहा। जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 1.33% और 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1.29% था।

  4. एनपीए की प्रोविजनिंग सालाना आधार पर 63.64% बढ़कर 2,211.53 करोड़ रुपए रही। साल 2017 की दिसंबर तिमाही में यह 1,351.53 करोड़ रुपए थी।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      HDFC bank Q3 net profit rises 20 percent YoY meet estimates

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.