सरकार ने स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना समेत 4 अधिकारियों का कार्यकाल घटाया

http://bit.ly/2TVxNuM

नई दिल्ली. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना का कार्यकाल घटा दिया गया है। कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने गुरुवार को यह फैसला लिया। अस्थाना के अलावा जांच एजेंसी के अन्य तीन अधिकारियों का कार्यकाल भी घटाया गया है।

  1. अस्थाना के अलावा ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा, डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा, एसपी जयंत नाइकनावारे का कार्यकाल घटाया गया है।

  2. अस्थाना और सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके बाद सरकार ने दोनों अफसरों को 23 अक्टूबर को छुट्टी पर भेज दिया था।

  3. सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के फैसले को निरस्त कर दिया था। हालांकि, अदालत ने उन्हें सीवीसी की जांच पूरी होने तक नीतिगत फैसले लेने से रोक दिया था।

  4. वर्मा को 10 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार समिति ने पद से हटा दिया था। वर्मा 31 जनवरी को रिटायर हो रहे थे।उनकी जगह नागेश्वर राव को दोबारा सीबीआई का अंतरिम चीफ बनाया गया था।

  5. 1979 की बैच के आईपीएस अफसर वर्मा को सिविल डिफेंस, फायर सर्विसेस और होम गार्ड विभाग का महानिदेशक बनाया गया था। लेकिन, वर्मा ने एक दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया था।

    • 2016 में सीबीआई में नंबर दो अफसर रहे आरके दत्ता का तबादला गृह मंत्रालय में कर अस्थाना को लाया गया था।
    • दत्ता भावी निदेशक माने जा रहे थे। लेकिन गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना सीबीआई के अंतरिम चीफ बना दिए गए।
    • अस्थाना की नियुक्ति को वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी। इसके बाद फरवरी 2017 में आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ बनाया गया।
    • सीबीआई चीफ बनने के बाद आलोक वर्मा ने अस्थाना को स्पेशल डायरेक्टर बनाने का विरोध कर दिया। उन्होंने कहा था कि अस्थाना पर कई आरोप हैं, वे सीबीआई में रहने लायक नहीं हैं।
    • अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर बनाए गए। लेकिन मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े एक मामले की जांच के बाद अस्थाना और वर्मा ने एकदूसरे पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए।


    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Tenure of CBI Special Director Rakesh Asthana and three other CBI officers curtailed by ACC

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.