मैच जीतने के बाद बैटिंग कोच बांगड के पास पहुंचे धोनी और बॉल देकर बोले, ये लो, वर्ना लोग समझेंगे मैं रिटायर हो रहा हूं
स्पोर्ट्स डेस्क।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन शानदार रहा। माही ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों में लगातार तीन अर्धशतक जड़े और दो बार मैच जिताकर नाबाद लौटे। तीसरे मैच में धोनी ने नाबाद 87 रनों की बल्लेबाजी की और टीम को सीरीज जीता दी। इसी मैच से जुड़ा माही का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उन लोगों के लिए धोनी का जवाब है, जो जानना चाहते हैं कि वह संन्यास कब लेने वाले
हैं?
इसलिए लोगों कोलगा रिटायरमेंट ले रहे हैं धोनी
जुलाई 2018 में इंग्लैंड दौरे पर तीसरे वनडे मैच के बाद जब धोनी मैदान से बॉल लेकर ड्रेसिंग रूम तक ले गए थे, तो सोशल मीडिया की अफवाह फैलनी शुरू हो गई कि धोनी संन्यास लेने वाले हैं।
अब धोनी ने खुद दे दिया इसका जवाब
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में जब धोनी मैच जिताकर वापस लौट रहे थे, तो उन्होंने गेंद हाथ में ली हुई थी। वापस आते वक्त उस गेंद को कैमरे के सामने हंसते हुए गेंदबाज कोच संजय बांगड़ के हाथ में दे दिया और हंसते हुए कहा- 'बॉल ले लो वर्ना लोग कहेंगे कि संन्यास ले रहा है'
सोशल मीडिया पर हो रहे फोटोज वायरल
धोनी के इस वीडियो को अब लोगों ने भी शेयर किया है। कुछ लोगों धोने के कहें ये शब्द के साथ फोटोज शेयर की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं