पत्नी के प्रग्नेट होते बिजनसमैन पति करने लगता अजीब हरकतें, ज्योतिषों के पास लेकर जाता और करता तरह-तरह के इलाज, 15 साल से चल रहा था ये सिलसिला
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बिजनसमैन ने सिर्फ इसलिए अपनी वाइफ का अबॉर्शन करा दिया, क्योंकि एक ज्योतिषी ने बता दिया था कि उसके गर्भ में लड़की है। यही नहीं, अबॉर्शन कराने के बाद भी बिजनसमैन अपनी पत्नी को लगातार टॉर्चर कर रहा है और तलाक की डिमांड कर रहा है। इसके चलते अब बिजनसमैन की पत्नी ने पुलिस की महिला हेल्पलाइन से मदद ली है और पति के खिलाफ शिकायत भी की है।
बेटा पैदा न होने पर मांगा तलाक
- बिजनसमैन नरेश और उसकी पत्नी दोनों मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और इनकी शादी को 15 साल बीत चुके हैं। इस कपल की पहले से ही तीन बेटियां हैं।
- पीड़िता ने बताया कि उसका पति नरेश लड़का न पैदा होने के चलते उसे तलाक देना चाहता है, ताकि वो दूसरी महिला से शादी कर सके, जो उसे लड़का दे सके।
- हेल्पलाइन से पता चला कि नरेश और उसकी वाइफ काउंसलर की भी मदद ले रहे हैं। उनके काउंसलर ने बताया कि नरेश पहले बच्चे के जन्म के वक्त से ही नाराज चल रहा है।
पहले भी करा चुका है अबॉर्शन
- 2014 में जब फिर से प्रेग्नेंट हुई तब उसके पति नरेश ने डॉक्टर्स से बच्चे के जेंडर के बारे में जानना चाहा था। जब डॉक्टर्स ने यह बताने से इनकार कर दिया तब उसने ज्योतिषी की मदद ली थी।
- ज्योतिषी ने जैसे ही बताया कि वाइफ के गर्भ में पल रहा भ्रूण लड़की है, वैसे ही उसने वाइफ को अबॉर्शन के लिए पिल्स देनी शुरू कर दी और उसकी तबियत बिगड़ने लगी।
- पर नरेश की वाइफ ने अपनी फैमिली को भी कुछ नहीं बताया और सबकुछ झेलती रही। 2016 में जब वो फिर प्रेग्नेंट हुई, जब ज्योतिषी ने बताया कि इस बार लड़का होगा, लेकिन वाइफ ने इस बार
भी लड़की को जन्म दिया।
पुलिस के पास जाने की नौबत क्यों आई ?
- तीन लड़कियों के जन्म के बाद नरेश इसका गुस्सा अपनी वाइफ पर उतारने लगा। वो उसे टॉर्चर करने लगा और दहेज की डिमांड करने लगा। वाइफ पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि उसे उम्मीद थी कि
नरेश अपनी गलती मान लेगा पर ऐसा नहीं हुआ।
- एक महीने पहले के टॉर्चर का सिलसिला बढ़ गया और वो अपनी वाइफ से तलाक भी मांगने लगा। ऐसे में जब बात नरेश की वाइफ के बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उसने महिला हेल्पलाइन 'परिहार' में
मदद ली।
- काउंसलर बीएस सारस्वत ने बताया कि पति ने ये बात मानी भी है कि वो इस मामले में गलत था। पर सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि वो बहुत ही पढ़ा-लिखा है और उसके बाद भी लड़का-लड़की
में फर्क कर रहा है।
- परिहार की इंचार्ज रानी शेट्टी ने कहा कि अब नरेश ने वादा किया है कि वो अपनी वाइफ और बच्चियों की केयर करेगा। हमारे काउंसलर लगातार कपल से बातचीत कर उनकी काउंसिलिंग कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं