कर्ज से परेशान किसान ने पत्नी और चार बच्चियों समेत आत्महत्या की

http://bit.ly/2RbbCUn

बेंगलुरु. कर्नाटक के कोप्पल में एक किसान नेपत्नी और चार बच्चियों समेत आत्महत्या कर ली। मीडिया के मुताबिक, किसान परिवार पर लाखों का कर्ज बकाया था। फसल भी खराब हो गई थी। इसी आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने आत्महत्या कर ली।

  1. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक,मृत सदस्यों की पहचान शेखारिहा बीदनल (42), उनकी पत्नी जयम्मा (39) और चार बेटियां बासम्मा (23), गौरम्मा (20), सावित्री (18) और पार्वती (16) के रूप में हुई। बीदनल की दो बेटियांबासम्मा और गौरम्मा शादीशुदा थीं।

  2. पुलिस अधिकारी ने बताया, किसान शेखारिहा ने पहले परिवार के सदस्यों को जहर देकर मारा। इसके बाद उसने घर में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया है कि परिवार आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था। बैंक कर्ज भी था।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Farmer committed Suicide with Family due to Bank Loan in koppal karnataka

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.