28 साल की महिला ने बेबी ड्रेस पहनकर बर्थडे फोटोशूट कराया

http://bit.ly/2Ts0sXT

वॉशिंगटन. अमेरिका की 28 वर्षीय महिला निकोल हैम ने बेबी ड्रेस में अपना बर्थडे फोटोशूट कराया है। स्मिथ नाम के फोटोग्राफर ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। स्मिथ ने बताया कि निकोल उनकी स्कूल की दोस्त हैं। वे जन्म दिन पर कुछ अलग करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने नवजात की तरह कंबल लपेटकर बर्थडे का फोटोशूट कराया।

यह आइडिया निकोल का ही था। फोटोशूट में एक बोर्ड भी रखा था। जिस पर लिखा था- 'जीवन के 336 महीने पूरे हुए। 2018 में नफरत और प्यार दोनों मिला। अब नए साल में प्रवेश किया है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman goes viral for staging her own baby photo shoot in South Carolina
Woman goes viral for staging her own baby photo shoot in South Carolina

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.