इनाम की राशि आधी होने पर शूटर मनु भाकर नाराज; खेल मंत्री विज से पूछा- क्या ये भी जुमला था

http://bit.ly/2SEcNIs

पानीपत. अंतरराष्ट्रीयशूटर मनु भाकर ने शुक्रवार को हरियाणा की स्पोर्ट्स पॉलिसी पर सवाल खड़ा किया।उन्होंने ट्वीट कर ल मंत्री अनिल विज से पूछा है कि यूथ ओलंपिक में मेडल जीतने पर सरकार ने उन्हें 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, यह जुमला था या सच्चाई है?

27 दिसंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि यूथ ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सरकार 1 करोड़ रुपए देगी।खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि नियम के मुताबिक जो राशि होगी, वो दी जाएगी। पुरानी सरकारों में अपने चहेतों को मन मुताबिक इनामी राशि बांट दी जाती थी।

"मैं 2 करोड़ की हकदार थी"
मनु भाकर ने दैनिक भास्कर को बताया किजब उन्होंनेयूथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता तो हरियाणा की नई स्पोर्टस पॉलिसी के मुताबिक वह 2 करोड़ रुपए लेने की हकदार थी। उसकी जीत पर खेल मंत्री अनिल विज ने भी ट्वीट कर 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। लेकिन, जनवरी तक इनामी राशि नहीं मिली और 27 दिसंबर को सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया।और कहा कि यूथ ओलंपिक जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए दिया जाएगा। यह सब अनिल विज और उनके आईएएस अशोक खेमका की खिचड़ी बन रही है, जो खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया जा रहा है।

नई स्पोर्टस पॉलिसी से पहले मनु ने जीते थे 14 मेडल
मनु भाकर का कहना है कि नई स्पोर्टस पॉलिसी बनने से पहले तक सीनियर और जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में उन्होंने 14 से ज्यादा मेडल जीते थे। उन मेडल के लिए ई इनामी राशि नहीं दी गई। नई पॉलिसी के मुताबिक, यूथ ओलंपिक में पदक जीतने वाले को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई, जो पहले 10 लाख रुपए थी। इसकानोटिफिकेशन 7 सितंबर 2018 को जारी किया गया था। अब 27 दिसंबर 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें इनामी राशि 1 करोड़ बताई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शूटर मनु भाकर। (फाइल)
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज। (फाइल)

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.