लालू प्रसाद को पेइंग वाॅर्ड की ऊपरी मंजिल में भेजे जाने को लेकर डॉक्टर एकमत नहीं
रांची.रिम्स के पेइंग वाॅर्ड में इलाज करा रहे लालू प्रसादको सुरक्षा कारणों से दूसरे या फिर तीसरे तल्ले पर शिफ्ट किए जाने को लेकर डॉक्टर अभी एकमत नहीं हो पाए हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें शिफ्ट किए जाने में कई पहलू है, जिस पर विचार किया जा रहा है।
जहां तक ऊपरी तल्ले में शिफ्ट किए जाने की बात है, तो लालू प्रसाद हार्ट के मरीज हैं। अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हुई तो उन्हें नीचे लाने में लिफ्ट का उपयोग करना पड़ेगा। अगर लिफ्ट नहीं चली या फिर और कोई परेशानी हुई तो उन्हें एमआईसीयू (मेडिकल आईसीयू ) या फिर कार्डियक आईसीयू में लाने में परेशानी होगी। एक पहलू यह भी है किअगर सुरक्षा कारणों की बात को इग्नोर किया जाता है तो भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना के लिए भी डॉक्टरों को ही दोषी ठहराया जाएगा, इसलिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और अंत में रिपोर्ट दी जाएगी।
बतातें चलें कि सोमवार को जेल अधिकारियों ने रिम्स के पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया था। इसमें कहा गया था कि लालू प्रसाद को वार्ड के पहले तल्ले पर रखा गया है, जिसकी खिड़की बाहर की ओर है। सुरक्षा कारणों से लालू प्रसाद को पेइंग वार्ड के दूसरे या तीसरे तल्ले शिफ्ट किया जाए। जेल प्रशासन के कहने के बाद प्रबंधन ने डॉ. उमेश प्रसाद से लालू प्रसाद को शिफ्ट करने को लेकर उनका मंतव्य मांगा गया है।
लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की स्थिति यथावत है। उनका यूरीन इंफेक्शन काफी बढ़ गया है। उनके पेशाब से खून आ रहा है। डॉक्टर इसको लेकर काफी चिंतित हैं। रिम्स में लालू प्रसाद का यूरीन कल्चर कराया गया है, उसमें कोलानी काउंट 80 हजार पाया गया है। अब लालू के यूरीन का सैंपल निजी जांच घर में भी भेजा गया है। वहां से भी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर इलाज को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे। लालू यादव का बीमारियों से लड़ने की क्षमता (इम्युनिटी) भी कम हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं