शूटर मनु भाकर और BJP मिनिस्टर में इनाम राशि को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग, शूटर ने लिखा- ये सच है या फिर जुमला, भड़के मंत्री, ऐसे किया रिप्लाई
नेशनल डेस्क.यूथ ओलिंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाने वाली भारत की शूटर मनु भाकर औरहरियाणा के मंत्री अनिल विज के बीच ट्विटर जंग छिड़ी हुई है। इसकी शुरुआत तब हुई जब शुक्रवार को मनु ने अनिल विज के पुराने ट्वीट को टैग करते हुए सवाल किया था कि वह इस ट्वीट की पुष्टि करें कि क्या यह सच है या फिर सिर्फ एक जुमला। अनिल विज का पुराजा ट्वीट था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'हरियाणा सरकार इस गोल्ड के लिए मनु भाकर को 2 करोड़ की इनाम राशि देगी। पिछली सरकारों में यह राशि मात्र 10 लाख रु. हुआ करती थी।' मनु भाकर के मुताबिक उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें इनाम की राशि नहीं मिली।
27 दिसंबर को हुई 1 करोड़ देने की बात : 27 दिसंबर को सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि यूथ ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को सरकार 1 करोड़ रुपए देगी। खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि नियम के मुताबिक, जो राशि होगी, वह दी जाएगी। पुरानी सरकारों में अपने चहेतों को मन मुताबिक इनामी राशि बांट दी जाती थी।
- इस नोटिफिकेशन पर मनु भाकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि जनवरी तक इनाम की राशि नहीं मिली और 27 दिसंबर को सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया। इसमें कहा गया है कि यूथ ओलिंपिक जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए दिया जाएगा। यह सब अनिल विज और उनके आईएएस अशोक खेमका की खिचड़ी बन रही है, खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है?
अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया :मनु के ट्वीट पर अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए 2 ट्वीट किए। उन्होंने सख्त लहजे में लिखा, 'खिलाड़ियों में कुछ अनुशासन होना चाहिए। भाकर ने इस मुद्दे को लेकर जो विवाद खड़ा किया उस पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए। उन्हें अभी बहुत आगे तक जाना है। उन्हें अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए।'
- दूसरे ट्वीट में विज ने लिखा, 'मनु भाकर को इस संदर्भ को सार्वजनिक मंच पर लाने से पहले इस मसले पर खेल विभाग से पुष्टि करनी चाहिए थी। यह बहुत शर्मनाक है कि राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई, जो देश में सबसे ऊंचे पुरस्कार दे रही है। भाकर को जरूर जरूर जरूर 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। जैसा मैं उस समय के नोटिफिकेशन के आधार पर पहले ही ट्वीट कर चुका हूं।'
विज के ट्वीट पर भाकर ने फिर किया रिप्लाई :विज के ट्वीट पर भाकर ने मीडिया में बयान दिया। उन्होंने कहा, 'शुरू में यह राशि 10 लाख रुपये थी। उसे उन्होंने (विज) बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया। मैंने इसी आधार पर अपनी योजनाएं बना लीं मैं अपनी प्रैक्टिस को लेकर यह पैसा किस तरह निवेश करूंगी। मुझे बुरा लगा, जब उन्होंने यह राशि कम कर के 1 करोड़ कर दी। यह सचमुच अच्छा है कि अब एक बार फिर उन्होंने दोबारा इनाम की इस राशि को 2 करोड़ रुपये कर दी है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं