'आडवाणी के अभिवादन का मोदी ने नहीं दिया जवाब...' इस मैसेज के साथ वायरल हो रही है तस्वीर, लेकिन कुछ और ही है सच
नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि आडवाणी हाथ जोड़े खड़े हैं और मोदी चुपचाप खड़े हैं। तस्वीर देखकर आलोचना की जा रही है कि पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी की तौहीन की। उनके नमस्ते का सही तरीके से जवाब नहीं है। लेकिन जब इस तस्वीर की पड़ताल की गई तो कुछ और ही सच सामने आया।
BBC ने पोस्ट की थी तस्वीर, उसपर लोगों का रिएक्शन:
बेबसी
— Muhammed Yousuf Siddiqui (@Imyousufsiddiqi) December 25, 2018
ना_ राम मिले न_ ताज़ ...
न इधर_ के ना उधर_ के 😀 pic.twitter.com/HTqzxA67G1— Tapan Sharma (@Tapan_999) December 25, 2018
बेचारे आडवाणी ने क्या सोचा था क्या हो गया
— Ajeet Kumar (@AjeetKu51553152) December 26, 2018
क्या है तस्वीर के पीछे का सच : तस्वीर के बारे में गूगल पर सर्च किया गया तो पता चला कि ये तस्वीर दिसंबर 24, 2018, को संसद भवन एनेक्सी में खींची गई थी, उस वक्त एक स्मारक सिक्का जारी किए जाने का प्रोग्राम था।
- इस प्रोग्राम का पूरा वीडियो गूगल पर मौजूद है। उसकी एक क्लिप देखने पर पता चलता है कि जैसे ही आडवाणी, पीएम मोदी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं तो बदले में पीएम मोदी भी उसी तरह से लाल कृष्ण आडवाणी का अभिवादन करते हैं। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत होती है फिर मोदी वहां से चले जाते हैं।
झूठा है मैसेज : पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो की एक क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जबकि पीएम मोदी ने आडवाणी का भी अभिवादन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं