1000 करोड़ रु. की ड्रग्स के साथ 4 गिरफ्तार, विदेश में बेचने की थी तैयारी
मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बुधवार को वकोला इलाके से फेंटनाइल नाम की प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
नारकोटिक्स विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के नाम सलीम डोला, घनश्याम सरोज, भाई चंद्रमणि और संदीप तिवारी हैं। आरोपी ड्रग्स को दूसरे देशों में बेचने की फिराक में थे। दलालों के संपर्क में भी थे।
आरोपियों के पास से ड्रग्स से भरे चार ड्रम जब्त हुए हैं। कोर्ट ने आरोपियों को 1 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। डोला को एक बार पहले भी राजस्व खुफिया निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
आरोपियों ने कोर्ट में दावा किया कि उनके पास से जब्त किया गया पदार्थ फेंटानाइल नहीं है। साथ ही उनके पास इसकी खरीदी के दस्तावेज भी हैं। फेंटानाइल का इस्तेमाल एनेस्थीसिया और कैंसर के इलाज में किया जाता है। नशे के लिए इसे कोकीन और हेरोइन में मिलाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं