तूफान में तबाह हो गया घर का हर एक सामान, महीनों से पेट पालना तक हो गया था मुश्किल, हार मानकर परिवार ने लिया एक फैसला
तंजावुर. तमिलनाडु में पिछले महीने 16 नवंबर को आए भयानक तूफान गाजा ने कई घरों को बर्बाद कर दिया। यहां रोज मजदूरी कर अपना घर चलाने वाले कई लोगों के परिवार चलाना मुश्किल हो गया। इन्हीं में से एक परिवार ने अपने 12 साल के बेटे को बेच दिया, क्योंकि इस तूफान में उनका सबकुछ तबाह हो गया था। इस परिवार के लिए अपना पेट पालना भी मुश्किल हो रहा था। परिवार ने 10 हजार रु. में बेटे को एक किसान के यहां बंधुआ मजदूर बना दिया।
12 साल के बेटे को बेचा
- मामला तंजावुर शहर का है, यहां पिछले महीने आए गाजा तूफान के चलते एक मजदूर फैमिली का सबकुछ तबाह हो गया था। परिवार की माली हालात बहुत खराब हो गई थी।
- गरीबी के चलते परिवार ने अपने 12 साल के बेटे का सौदा कर दिया। उन्होंने अपने बेटे को 10 हजार रुपए में बंधुआ मजदूर बना दिया और एक शख्स को बेच दिया।
- इस बात की खबर चाइल्डलाइन को लगी तो अफसरों ने मजदूर परिवार से मुलाकात की और बच्चे के बारे में पूछताछ की। परिवार ने बताया कि उन्होंने बेटे को बी चंदरू नाम के शख्स को 10 हजार रु. में बेच दिया।
- इसके बाद अफसर बच्चे का पता लगाने चंदरू के घर पहुंचे। उन्होंने पन्ननगुड़ी स्थित एक खेत से बच्चे को 22 दिसंबर को बरामद किया। बच्चा यहां पर पिछले करीब 15 दिनों से मजदूरी कर रहा है।
बच्चे को भेजा चिल्ड्रन होम
अफसर बच्चे के रेस्क्यू करके नागाप्पट्टिनम के सब कलेक्टर एके कमल किशोर के ऑफिस में लाया गया। यहां से बच्चे को चिल्ड्रन होम भेज दिया गया है। पुलिस ने बच्चे को खरीदने वाले शख्स चंदरू के खिलाफ बंधुआ मजदूरी (उन्मूलन),1976 एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं