IND vs AUS, 3rd Test Day-3: तीसरे दिन गेंदबाजों के नाम रहा, कुल 15 विकेट गिरे लेकिन, दूसरी पारी में 5 विकेट खोने का बाद भी मजबूत स्थिति में भारत
मेलबर्न:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। बगैर किसी नुकसान के 8 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी में 151 रन पर धराशाई हो गई। इसके बाद 292 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की हालत पेट कमिंस ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए। भारतीय टीम 28 रन पर बगैर किसी नुकसान के स्कोर के बाद अचानक 32 रन पर 4 विकेट पर पहुंच गई। पहली पारी के हीरो विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके। मैच के पहले दो दिन केवल 7 विकेट गिरे थे लेकिन तीसरे दिन गेंदबाजों ने 15 विकेट झटककर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। उसके पास कुल बढ़त 346 रन की हो गई है। मयंक अग्रवाल 28 और रिषभ पंत 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। कमिंस ने 6 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। वहीं जोश हेजलवुड को 1 विकेट हासिल हुआ है।
बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन 6 विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले साल में अब तक 45 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 151 रन पर ढेर हो गई।
दूसरे दिन भारत के 443/7 रन के जवाब में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन 8/0 रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 151 रन पर ढेर हो गई। कंगारू बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह के सामने घुटने टेक दिए। बुमराह ने 33 रन देकर 6 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। चायकाल के बाद जल्दी ही बुमराह ने कंगारू पारी को समेट दिया। भारतीय टीम को पहली पारी में 292 रन की बढ़त हासिल हुई है। भारत के पास मेहमान टीम को फॉलोऑन देने का मौका था लेकिन कप्तान ने दोबारा बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं