मन की बात में मोदी ने किया सुलागिट्टी नरसम्मा का जिक्र, जिन्होंने 15000 से ज्यादा बच्चों की डिलीवरी कराई थी

http://bit.ly/2GKYOPz

नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 51वीं बार देशवासियों से मन की बात की। इस दौरान पद्म श्री सुलागिट्टी नरसम्मा का जिक्र किया। बता दें कि सुलागिट्टी नरसम्मा (Sulagitti Narsamma) का 25 दिसंबर को निधन हो गया। ऐसे में बताते हैं कि आखिर कौन थीं सुलागिट्टी नरसम्मा।
- सुलागिट्टी नरसम्मा ने कर्नाटक के दूर दराज में स्थित कृष्णापुरा गांव में बिना कोई रकम लिए 15,000 से ज्यादा बच्चों की डिलीवरी कराई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक दाई सुलागिट्टी नरसम्मा गर्भवती महिला का पेट छूकर ही गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य का भी हाल जान लेती थीं।

पारम्परिक तरीके से कराती थीं प्रसव : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 70 साल तक बिना किसी चिकित्सा सुविधा के प्रसव कराए। प्रसव में वो पारंपरिक तरीके अपनाती थीं। इसके लिए उन्होंने गांववालों से कभी कोई रकम नहीं ली।

- कर्नाटक के तुमकुर जिले में जन्मी नरसम्मा ने अपने पूरे जीवन समाज सेवा में लगी रहीं। इसी के चलते उन्हें साल 2018 में केंद्र सरकार ने सम्मानित किया। कर्नाटक के पिछड़े इलाकों में नरसम्मा को 'जननी मां' के नाम से जाना जाता था। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए तुमकुर विश्वविद्यालय ने उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prime Minister Narendra Modi 51st edition of Mann ki Baat talk about Sulagitti Narsamma

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.