4 साल में प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा में खर्च हुए 2021 करोड़ रुपए
नई दिल्ली. 2014 में सरकार बनने के बाद से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर 2021 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इनमें चार्टर्ड फ्लाइट के किराए से लेकर विमानों के रखरखाव और प्रधानमंत्री को मिलने वाली हॉटलाइन सुविधा का खर्च भी शामिल है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में इसकी जानकारी दी।
वीके सिंह ने उन 10 देशों के बारे में भी बताया, जहां से मोदी के दौरों के बाद भारत को मिलने वाला विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) बढ़ा है। पिछले चार सालों में यह 2014 के 3093 करोड़ डॉलर (2.16 लाख करोड़ रुपए) के मुकाबले 4347 करोड़ डॉलर (3.03 लाख करोड़ रु.) पर पहुंच गया।
दूसरी तरफ पिछले साढ़े चार सालों में सरकारी योजनाओं के प्रचार में एनडीए सरकार ने 5246 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में यह जानकारी दी। सरकार ने साल 2014 से लेकर 7 दिसंबर 2018 तक के आंकड़े जारी किए। राठौड़ ने बताया कि सबसे ज्यादा 2313 करोड़ रुपए इलेक्ट्रानिक/ऑडियो-विजुअल मीडिया के जरिए विज्ञापन में खर्च किए गए। वहीं 2282 करोड़ रुपए प्रिंट मीडिया में विज्ञापन के लिए खर्च हुए। इसी तरह 651 करोड़ रुपए आउटडोर पब्लिसिटी के लिए खर्च किए।
राठौड़ से पूछा गया कि क्या सरकार ने योजनाओं के बारे में जागरूकता के प्रभाव को मापने के लिए कोई सर्वेक्षण किया है। इस पर उन्होंने बताया कि सरकार के कहने पर बीओसी विज्ञापन के प्रभाव का सर्वेक्षण करता है। हालांकि, पिछले चार साल में सरकार ने इसका आदेश नहीं दिया। गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में योजनाओं के प्रचार पर 5040 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
कोई टिप्पणी नहीं