अलका लांबा ने कहा- हमसे का भूल हुई, जो ये सजा हमका मिली...’
नई दिल्ली.मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को आम आदमीपार्टी की 7वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई। विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने का कथित प्रस्ताव के विवाद का असर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी दिखा। बैठक में विधायक अलका लांबा नदारद रहीं। अलका ने बतायाकि उन्हें बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। वहीं, पार्टी ने कहा कि सभी विधायक आमंत्रित किए गए थे।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि परिषद की बैठक में उन्हें नहीं बुलाया जाता है, जिन्हें पार्टी निलंबित कर दे या बाहर कर दे। इस बीच विधायक लांबा ने फिल्मी गाना 'हमसे का भूल हुई, जो ये सजा हमका मिली' को ट्वीट किया। बैठक में डॉ. कुमार विश्वास भी मौजूद नहीं थे। उनका नाम आमंत्रित लोगाें की सूची में था। लेकिन मीडिया में कुमार की तरफ से कहा गया कि उन्हें नहीं बुलाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं