मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर मिलेगा इन्सेन्टिव

http://bit.ly/2LF2bX9

विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपती को इन्सेन्टिव दिया जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने उन नियमों को भी हटा दिया है, जो स्थानीय निकाय चुनाव में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों के चुनाव लड़ने के आड़े आ रहे थे।

  1. मुख्यमंत्री का यह ऐलान जनसंख्या पर रोक लगाने वाले परिवार नियोजन नियमों के खिलाफ है। नायडू ने कहा, 'राज्य की जनसंख्या वृद्धि में पिछले 10 सालों में 1.6 प्रतिशत की कमी आई है। जितने ज्यादा मुंह खाने के लिए रहेंगे उतने ही ज्यादा हाथ कमाने के लिए भी रहेंगे।'

  2. उन्होंने कहा, 'पिछले 25 साल में राज्य की कुल जनसंख्या के मुकाबले 50 प्रतिशत युवाओं की जनसंख्या बढ़ी है। मैं यह मानता हूं कि जितने ज्यादा बच्चे होंगे, प्रदेश उतना ही ज्यादा जवान रहेगा।'

  3. नायडू सरकार ने अपनी इस स्कीम को सही ठहराने के लिए प्रदेश की लगातार गिरती जन्मदर को वजह बताया है। उन्होंने बताया, राज्य में जन्मदर 2014 में 1000 पर 37 प्रतिशत थी, जो गिरकर अब 2018 में 10.51 प्रतिशत पर आ गई।

  4. जनगणना 2011 के मुताबिक, जनसंख्या के आधार पर आंध्र प्रदेश का देश में 10वां नंबर था। तेलंगाना राज्य अलग होने से पहले आंध्र की कुल आबादी 8.46 करोड़ थी। इसके बाद जून 2014 में तेलंगाना अलग हुआ।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu offered incentives for more than two children

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.