मोदी आज 16वीं बार पहुंचेंगे वाराणसी, महाराजा सुहेलदेव के नाम से डाक टिकट करेंगे जारी

http://bit.ly/2Rk0802

वाराणसी/गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तरप्रदेशआएंगे। वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्रका 16वीं बारदौरा करेंगे। यहां वाराणसी में वेराष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) और एशिया क्षेत्रीय केंद्र (आईएसएआरसी) का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा महाराजा सुहेलदेव का डाक टिकट जारी करेंगे।

  1. भाजपा के मीडिया प्रभारी सोमनाथ के मुताबिक,मोदी गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भीसंबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे मोदी वाराणसी आएंगे। यहां करीब 278 करोड़ योजनाओं की सौगात देंगे। 14 योजनाओं का शिलान्यास और 13 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

  2. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि21 से 23 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मलेन का जायजा लेने पीएम बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल और ऐढ़े गांव में बन रहीटेंट सिटी का भी दौरा करेंगे। मोदी हस्तकला संकुल में बुनकरों को भी संबोधित करेंगे।

  3. यूपी में आतंकी संगठन के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वाराणसी में 10 एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 30 सीओ, 110 इंस्पेक्टर, तीन कंपनी पीएसी, चार कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई हैं।

  4. महाराजा सुहेलदेव 11वीं सदी में श्रावस्ती के सम्राट थे। सुहेलदेव ने महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद को मारा था। राजभर औरपासी जाति के लोग उन्हें अपना वंशज मानते हैं। जिनका पूर्वांचल के कई जिलों में खासा प्रभाव है। भाजपा और हिंदूवादी संगठन सुहेलदेव को हिंदू राजा के तौर पर चित्रित करते हैं। प्रदेश सरकार में भाजपा के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश मेंमंत्री ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव को राजभर बताते हैं, वहीं सुहेलदेव को पासी बिरादारी का भी बताया जाता है। हाल ही में राजभर ने केंद्र सरकार से सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी करने की मांग की थी।

    • मऊ-ताड़ीघाट नई लाईन के मध्य गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का शिलान्यास।
    • गाजीपुर-बलिया रेल खंड में 65.1 किमी लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण का शिलान्यास।
    • गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट 'शब्द भेदी' एक्सप्रेस का उद्घाटन।
    • गाजीपुर घाट स्टेशन पर नवनिर्मित पेरिशेबल कार्गो केंद्र का लोकार्पण।
    • राजमार्ग 29 पर स्थित वाराणसी-गोरखपुर के मध्य 65 किमी लंबे चार लेन बनाने के कार्य का शिलान्यास।
    • डाकघर बचत-बीमा योजना से शत प्रतिशत ग्राम प्रधानों का सम्मान।
    • सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को पासबुक वितरण।


    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.