श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराए गए IS के झंडे, वीडियो आया सामने
नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आईएस के झंडे लहराने का वीडियो सामने आया है। श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद में कुछ नकाबपोश संदिग्धों ने आईएस के झंडे लहराए हैं।जामिया मस्जिद श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित है, जिसे राजधानी के अत्यंत संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है। गौरतलब है कि श्रीनगर शहर में पूर्व में हुई कई हिंसा की घटनाओं के दौरान भी आईएस के झंडे लहराए जाते रहे हैं। इस दौरान मस्जिद में मौजूद आम लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिला। वहीं घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसकी फुटेज के आधार पर एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं