India vs Australia : तीसरे टेस्ट में बुमराह ने डाली ऐसी हैरतअंगेज गेंद, समझ नहीं पाए ऑस्ट्रियाई बल्लेबाज, हो गए आउट

http://bit.ly/2BLlHwM


स्पोर्ट्स डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने कंगारुओं पर अपना कहर बरपाते हुए 6 विकेट लिए। बुमराह ने सिर्फ 33 रन देकर 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का शिकार किया। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह के करियर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह ने एक शानदार गेंद फेंकी। उन्होंने शॉन मार्श का विकेट अपने नाम किया। बुमराह ने एक स्लोअर यॉर्कर गेंद फेंकी जिसे बल्लेबाज शॉन मार्श समझ नहीं पाए।गेंद सीधे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया।

-तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने खुद बताया कि ये गेंद फेंकने के लिए उन्हें किस भारतीय खिलाड़ी ने कहा था?

जसप्रीत बुमराह ने बताया इस खिलाड़ी ने दिया था सुझाव
तीसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने बताया कि उन्हें ये गेंद डालने का सुझाव किस भारतीय खिलाड़ी ने दिया था। बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें ये स्लोअर गेंद फेंकने का सुझाव दिया था। बुमराह ने बताया कि उस समय मिडऑफ पर खड़े रोहित शर्मा ने उन्हें कहा कि वो वनडे और टी-20 क्रिकेट में स्लोअर गेंद का इस्तेमाल करते हैं, तो वो उसी गेंद को यहां भी फेंक सकते है। बुमराह ने रोहित के सुझाव को माना और फिर भारत को

शॉन मार्श का विकेट मिल गया।

बुमराह ने तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में तीसरे दिन 6 विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुमराह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले साल में अब तक 45 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज दिलीप दोशी का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
virat-kohli-tim-paine-handshake video

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.