विदेश लड़की की फेसबुक पर भारतीय लड़के से हुई दोस्ती, पर जब लड़के ने किया प्रपोजल तो कोई जवाब नहीं दे पाई लड़की, तब से लड़के की नहीं कोई खबर
भुवनेश्वर. उड़िया में बात करती पोलैंड की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की की फेसबुक पर भुवनेश्वर के एक लड़के से दोस्ती हुई थी। लड़के ने जब प्यार का इजहार किया तो लड़की कोई जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद से लड़के की कोई खबर नहीं है। लिहाजा, लड़की ने अब फेसबुक वीडियो के जरिए उड़िया भाषा में अपने प्यार का इजहार किया है। वो लड़के की तलाश में भुवनेश्वर आने की भी तैयारी में है।
फेसबुक फ्रेंड ने किया प्रपोज
- लड़की का नाम सोशल मीडिया अकाउंट में केटी बताया जा रहा है। उसका दावा है कि उसे भुवनेश्वर के रहने वाले एक लड़के ने प्रपोज किया था लेकिन जब तक वो जवाब देती, तब तक उसने फोन रख दिया।
- अब केटी का कहना है कि मुझे उसका साथ और उसका उड़िया एक्सेंट बहुत अच्छा लगता था। पर जिस मौके पर उसने प्रपोज किया, मैं बिल्कुल ब्लैंक हो गई थी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या जवाब देना है।
- केटी ने कहा कि वो लगातार अपनी बात रख रहा था और मुझसे विनती कर रहा था और मैं निशब्द थी। करीब 10 मिनट बाद उसने उड़िया में कहा केटी प्लीज मुझे जवाब दो, मैं इंतजार कर रहा हूं। पर जब मैंने जवाब नहीं दिया तो उसने फोन रख दिया।
- केटी ने बताया कि इसके बाद दो दिन बीत गए लेकिन उसकी तरफ से कोई कॉल या फिर टेक्स्ट मैसेज नहीं आया। वॉट्सऐप के डीपी से उसकी फोटो गायब थी और कॉल भी नहीं लग रहा था। फेसबुक से भी उसने अपना अकाउंट डिलीट कर लिया था।
प्रपोजल का नहीं दे पाई जवाब
- पोलिश लड़की ने कहा कि भले ही मैं उसे प्रपोजल का कोई जवाब नहीं दे पाई लेकिन अब मेरे दिल दिमाग में सिर्फ उसके प्रपोजल के शब्द ही गूंज रहे हैं। ऐसे में अब मैंने फैसला किया है कि मैं उसकी तलाश करूंगी।
- केटी ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मैं उसे कैसे तलाशूंगी लेकिन मैंने सारी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है और मैं भुवनेश्वर आ रही हूं। मैं उसे बताना चाहती हूं कि मैं भी उससे प्यार करती हूं।''
- उसने वीडियो में लोगों से मदद की अपील की और कहा कि प्लीज मेरे इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए, ताकि ये आवाज उस शख्स तक पहुंच सके, जिसकी मैं तलाश कर रही हूं।
- केटी का ये वीडियो पोस्ट करते ही ये वायरल हो गया है। इसे फेसबुक पर ओलीफ्लिक्स की ओर से पोस्ट किया गया है, जिसे काफी शेयर किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं