एक्टर महेश बाबू ने 18.5 लाख रु का टैक्स नहीं भरा, जीएसटी विभाग ने 2 खाते अटैच किए

http://bit.ly/2Sk0aSR

हैदराबाद. तेलुगू फिल्मों के अभिनेता महेश बाबू (43) ने 18.5 लाख रुपए का सर्विस टैक्स नहीं चुकाया। इसलिए, गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके दो बैंक खाते अटैच कर दिए। हैदराबाद जीएसटी कमिश्नरेट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। महेश बाबू ने वित्त वर्ष 2007-08 के बकाया सर्विस टैक्स भुगतान अभी तक नहीं किया है। ब्रांड एंबेसडर और विज्ञापनों से हुई आय पर कर योग्य सेवाओं के लिए महेश बाबू को टैक्स भरना था।

  1. जीएसटी विभाग महेश बाबू से 73.5 लाख रुपए की वसूली करेगा। इसमें बकाया सर्विस टैक्स के अलावा ब्याज और पेनल्टी की रकम भी शामिल है। रिकवरी के लिए विभाग ने गुरुवार को महेश बाबू के आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के खाते अटैच किए।

  2. महेश बाबू के एक्सिस बैंक के खाते से विभाग ने 42 लाख रुपए रिकवर कर लिए। बाकी वसूली आईसीआईसीआई अकाउंट से की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैंक ने रिकवरी में सहयोग नहीं किया तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फाइनेंस एक्ट 1994 की धारा 74 के तहत इस तरह के मामलों में बैंक भुगतान के लिए जिम्मेदार है।

  3. एक अधिकारी के मुताबिक इस मामले में महेश बाबू को किसी भी अपीलेट अथॉरिटी से कोई राहत नहीं मिल पाई। जब तक वो बकाया रकम का भुगतान नहीं करते तब तक अपने बैंक खाते ऑपरेट नहीं कर पाएंगे।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Telugu star Mahesh Babu bank accounts frozen over service tax dues

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.