पुल पर फोटो खिंचवाना छोड़कर खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाएं मोदी: राहुल

http://bit.ly/2TeMAAj

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुल पर फोटो खिंचवाना छोड़कर मेघालय की खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाना चाहिए। मेघालय की कोयला खदान में पानी भरने से 13 दिसंबर से ये मजदूर फंसे हुए हैं।

  1. राहुल ने ट्वीट किया, 15 मजदूर पानी से भरी खदान में जिंदगी के लिए दो हफ्ते से संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री बोगीबील पुल पर फोटो खिंचा रहे हैं। उनकी सरकार ने बचाव के लिए हाईप्रेशर पंप्स देने से इनकार कर दिया है। मैं पीएम से अपील करता हूं कि उन्हें बचाएं।

  2. राहुल ने रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए यह भी कहा कि उपकरणों की कमी के चलते मजदूरोंको बचाने का काम बाधित हो रहा है। खदान में अचानक से लाइतीन नदी के पानी घुसने के चलते मजदूर उसमें फंसेहुए हैं।

  3. उधर, मेघालय के एक गृह विभाग के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि खदान ईस्ट जैंतिया हिल जिले में स्थित है, वहां पुलिस फोर्स को भेजा गया है। हमारे पास इस समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त बल नहीं है।

  4. मोदी ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ में देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन किया था। यह ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ेगा। पुल की लंबाई 4.94 किमी है। पुल से मिलिट्री टैंक गुजर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान भी पुल पर लैंड कर सकते हैं।

    Modi

  5. मोदी ने कहा, "यहां कुछ लोग ऐसे होंगे,जो 16 साल पहले भी यहां आए होंगे, जब अटलजी ने इसका शिलान्यास किया था। दुर्भाग्यवश 2004 में सरकार जाने के बाद कई प्रोजेक्टों की तरह यह भी अटक गया। अटलजी की सरकार को दोबारा मौका मिलता तो यह ब्रिज 2007-08 में ही बन जाता। 2014 में सरकार बनने के बाद हमने सारी बाधाओं को दूर किया और गति दी।''



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Rahul Gandhi on Narendra Modi: Urges Modi Stop posing for cameras, help miners trapped in Meghalaya coal mine
      खदान से पानी निकालने के लिए कर्मचारी 100 हॉर्स पावर की मशीन का इंतजार कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.