रिषभ पंत ने टिम पेन को दिया करारा जवाब, वीडियो में देखें क्या बताया ऑस्ट्रलियाई कप्तान को
स्पोर्ट्स डेस्क। मेलबर्न. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट (India vs Australia)में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 258 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला है। इस हिसाब से उसे जीत के लिए अभी 141 रन और बनाने हैं। वहीं, भारत को जीत के लिए दो विकेट की दरकार है। मैच के दौरान विकेट कीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने टिम पेन को करारा जवाब दिया। चौथे दिन टिम पेन भारतीय खिलाडियों के निशाने पर रहे। पेन को खासतौर पर निशाना बनाया भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने।चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन जब बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो पंत ने उन पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अस्थाई कप्तान कहा। पेन जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पंत ने सिली प्वॉइंट पर खड़े अग्रवाल से कहा, 'हमारे बीच आज नया मेहमान है। मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है।उस समय गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा से उसने कहा कि पेन का विकेट लेने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह सिर्फ बातें करने में माहिर है ।पंत ने कहा कि उसको आउट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। उसे बात करना पसंद है और वही कर सकता है।
ऊपर दिए वीडियो में देखें कैसे रिषभ पंत ने टिम पेन पर किए कमेंट्स
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं