चंडीगढ़ से वृंदावन जा रहीं दो टवेरा कारों को ट्राॅले ने टक्कर मारी; 7 की मौत, 3 की हालत गंभीर

http://bit.ly/2s1ZdDi

अम्बाला. अम्बाला सिटी के नजदीक नेशनल हाइवे नंबर-1 पर शनिवार सुबहतेज रफ्तार ट्राॅले ने दो टवेरा गाड़ियों मेंटक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।3 की हालत गंभीर है। घायलों कोचंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया है। हादसे के शिकार लोग चंडीगढ़ और पंचकूला के रहने वाले हैं, जो वृंदावन जा रहे थे। चालक ट्राॅला समेत घटनास्थल से फरार हो गया।

दुर्घटनासुबह 6 बजे कीहै। चंडीगढ़ से वृंदावन के लिए दो टवेरा गाड़ी निकली थीं। अम्बाला सिटी के नजदीक गाड़ी खराब हो जाने के कारण दोनों गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी हो गईं। इसी दौरान चंडीगड़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राॅले ने दोनों गाड़ियोंमें जोरदार टक्कर मारी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये हैं मृतक :मृतकों में कविता कपूर पत्नी राजेश कपूर, रंजना पुत्री राजेश, हर्षिता पुत्री राजेश, आशा रानी पत्नी गुरदीप सिंह, पीयूष और गाड़ी चालक सुरेश शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे के बाद मृतकों को पीएम के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया।
ट्राॅले की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त टवेरा गाड़ी।
हादसे के बाद अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस टीम।
सड़क किनारे खड़ी दोनों गाड़ियों को मारी ट्राॅले ने टक्कर।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.