एक और महिला का आरोप: सरकारी अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद एचआईवी संक्रमण हुआ

http://bit.ly/2Q5cHrf

चेन्नई. तमिलनाडु के स्वास्थ्य महकमे में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक महिला ने शुक्रवार को तमिलनाडु के टीवी चैनलों से कहा कि किलपौक मेडिकल कॉलेज में उसे खून चढ़ाया गया। इसके कुछ महीने बाद अस्पताल ने उसे एचआईवी संक्रमित होने की सूचना दी और टेस्ट के लिए बुलाया। हालांकि, मेडिकल कॉलेज ने महिला के आरोपों से इनकार किया है।

ऐसा ही एक और वाकया सत्तूर में सामने आया है, जहां महिला को खून चढ़ाया गया और वह एचआईवी संक्रमित हो गई। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भी भेजा है।

इसी साल अप्रैल में चढ़ाया गया था खून
ताजा मामले में महिला ने कहा, "अस्पताल में उसे हीमोग्लोबिन कम होने के चलते खून चढ़ाया गया था। यह घटना अप्रैल में हुई थी, इस दौरान मैंगर्भवती थी। मुझे एचआईवी संक्रमित होने का पता तब चला, जब अस्पताल ने इसकी सूचना दी। अस्पताल में अगस्त में कुछ टेस्ट हुए थे। जिसके बाद यह जानकारी सामने आई।'

महिला ने कहा- रिश्तेदारों ने भी साथ छोड़ा
महिला ने कहा कि गर्भवती होने के नाते वह लगातार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जा रही थी। हालांकि, यहां उसे केवल इंजेक्शन लगाए गए थे। उसने कहा कि खून केवल मेडिकल कॉलेज में चढ़ाया गया था, जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने गलती की।

महिला ने कहा, "मैंने यह मामला राज्य सरकार के सामने उठाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं पहले जनता के सामने इसलिए नहीं आई थी, क्योंकि मेरे रिश्तेदारों ने चेतावनी दी थी कि यह मेरी छवि को नुकसान पहुंचाएगा। लेकिन, अब मेरे रिश्तेदार भी साथ नहीं दे रहे हैं।'

100 फीसदी एचआईवी मुक्त खून चढ़ाया गया- डीन
अस्पताल के डीन डॉ. पी वसंतमणि ने कहा- महिला को 100 फीसदी एचआईवी मुक्त खून चढ़ाया गया था। अस्पताल की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। महिला को अप्रैल में दो युनिट ब्लड चढ़ाया गया था और इस बात की सही तरह से जांच कर ली गई थी कि यह एचआईवी संक्रमित ना हो। अस्पताल में उसके संक्रमित होने का सवाल ही नहीं उठता।

वसंतमणि ने कहा, "उस महिला का कुछ समय तक यहां इलाज चला था। उसका बच्चा सिजेरियन के जरिए हुआ है। एचआईवी टेस्ट में वह निगेटिव पाया गया है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.