370 फीट गहरी खदान में 9 दिन से फंसे 13 मजदूर, सीएम ने कहा- वक्त निकलता जा रहा है
शिलॉन्ग. अवैध कोयला खदान में पिछले 9 दिनों से फंसे 13 मजदूरों को बचाने का काम जारी है। 370 फीट गहरी इस खदान में पानी का स्तर थोड़ा घटा है, जिससे बचाव दल की उम्मीदें बढ़ी हैं। लेकिन, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि जल्द से जल्द पानी निकालकर मजदूरों को सुरक्षित बचाना होगा, हमारे हाथ से वक्त निकलता जा रहा है। 13 दिसंबर से ये मजदूर पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित खदान में फंसे हैं। इन्हें खाना-पानी भी नहीं मिल पाया है।
370 फीट गहरी इस खदान में शुरू में पानी का स्तर बढ़ गया था, क्योंकि पास ही बहने वाली लेटेन नदी में भी पानी का स्तर बढ़ा था। खदान में पानी जाने से मजदूर फंस गए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी निकालने के लिए दो हाईपावर पंप लगाए गए हैं। हमें इस तरह के और ज्यादा पंपों की आवश्यकता है। वक्त निकलता जा रहा है और हमें जल्द पानी निकालकर मजदूरों को सुरक्षित बाहर लाना है।
जिले के एसपी एस नोनटेंगर ने कहा- पानी निकालने का काम इस उम्मीद के साथ जारी है कि जलस्तर घटेगा। मजदूरों के फंसने के बाद से ही बचाव अभियान जारी है। एडीआरएफ और एसडीआरएफ के 100 सदस्य इस काम में जुटे हैं।
स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान बड़े खतरे हैं। हमें बताया गया है कि मजदूरों को अभी तक खाना-पीना नहीं मिला है। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उन मजदूरों के लिए वक्त निकलता जा रहा है। उनके लिए एक-एक मिनट कीमती है।
कोई टिप्पणी नहीं