इस बार गोवा नहीं इस शहर में चल रहा है म्यूजिक का सबसे बड़ा इवेंट, देश-दुनिया के जानेमाने डीजे यहां कर रहे परफॉर्म, हजारों की है भीड़, आप कल यहां एंजॉय कर सकते हैं न्यू ईयर

http://bit.ly/2CEyRNA

ट्रैवल डेस्क। 31 दिसंबर की रात यूं तो कई पार्टीज होने वाली हैं लेकिन पुणे में इस बार जो पार्टी होगी, वह बहुत खास है क्योंकि इस साल सनबर्न पुणे में चल रहा है। 29 दिसंबर से शुरू हो चुका है और 31 दिसंबर तक चलेगा। आप भी चाहें तो कल रात यहां पार्टी करके न्यू ईयर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।

ये है म्यूजिक का सबसे बड़ा फेस्टिवल!
सनबर्न को म्यूजिक के सबसे बड़े फेस्टिवल्स में से एक माना जाता है। यह पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिजोर्ट में 29 दिसंबर से चल रहा है। 31 दिसंबर यानी कल रात यहां देश और दुनिया के नामी DJ परफॉर्म करेंगे। स्वीडन,इजरायल जैसे देशों के डीजे यहां परफॉर्म कर रहे हैं। सनबर्न में म्यूजिक के साथ ही एडवेंचर एक्टिविटी, पार्टीज, वर्कशॉप, बोन फायर को भी एंजॉय किया जा रहा है। 31 दिसंबर की रात डीजे Snake परफॉर्मेंस देंगे। इनके अलावा भी बहुत सी परफॉर्मेंस

कल रात होने वाली हैं।

क्या-क्या कर सकते हैं आप यहां
यहां आप ऐक्वा रॉलिंग, ट्विन साइकिलिंग, जंपिंग कासल, हॉट एयर बलून के साथ ही किक को एंजॉय कर सकते हैं।

कितने रु में हो रही बुकिंग
आप bookmyshow.com से इसकी टिकट बुक कर सकते हैं। यहां 2299 रुपए से टिकट बुकिंग की शुरुआत हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunburn Festival 2018

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.