मंत्री ने बैठक में गाय का दूध मांगा, अफसर के तलाशने पर नहीं मिला तो दूध पाउडर मंगवाया गया

http://bit.ly/2Snhgzh

जयपुर. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को अपने मंत्रालय से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग की। लंबी चली बैठक के दौरान अफसरों ने चाय ऑफर की तो उन्होंने कहा कि वो चाय नहीं पीते। केवल दूध पीते हैं वो भी गाय का। इसके बाद आईएफएस (एपीसीसीएफ) अरिंदम तोमर ने इसकी जिम्मेदारी ली। दूध की तलाश की गई, लेकिन गाय का दूध मिलना मुश्किल देख आखिरकार दूध पाउडर मंगवाया गया।

सामने आया कि मंत्रीजी बगैर रासायनिक खाद के उपयोग वाली सब्जी तक नहीं खाते। जयपुर तीन-चार दिन रुकते हैं तो भी उनके यहीं से सब्जियां मंगाई जाती है।

अफसरों से कहा- अचानक आता रहूंगा

  • विश्नोई ने अफसरों को ईमानदारी की नसीहत दी। अफसरों से कहा, "मैं आज जिस तरह सुबह अचानक आ गया हूं, उसी तरह से आता रहूंगा। मुझे अनुशासन और ईमानदारी पसंद है। आज दिन तक मैं खुद के कपड़े भी खुद ही धोता हूं। यही वजह है कि अब तक कोई बीमारी नहीं है।"
  • "आपसे भी यही उम्मीद करूंगा कि काम जल्दी करें, किसी के पास फाइल रुकनी नहीं चाहिए। ईमानदारी का ध्यान रखना है। यह केवल सरकार के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी पीढिय़ां सुधारने के लिए भी। तीसरी पीढ़ी सुधारनी है तो ईमानदारी की कमाई खाओ।"
  • "आपने कुछ दिन पहले एक खबर पढ़ी होगी (भास्कर की खबर का जिक्र करते हुए) कि कुछ आईएएस अफसर आराम से एक वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। मतलब साफ है कि धन-दौलत ज्यादा काम नहीं आती।"


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan Minister asked the cows milk in the meeting

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.