IND vs AUS: बुमराह की तेज गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए कंगारू, 151 रन पर ऑलआउट
नेशनल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 151 रन पर सिमट गई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 33 रन देकर छह विकेट लिए। दो विकेट रवींद्र जडेजा को मिले। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन न देकर फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 443 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी।
- ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन और मार्क्स हैरिस ने सबसे ज्यादा 22-22 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 21, शॉन मार्श ने 19, ट्रैविस हेड ने 20 और पैट कमिंस ने 17 बनाए। उसके पांच खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। दो खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत :भारत ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे दिन इशांत शर्मा ने अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एरॉन फिंच को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। फिंच अपने कल के स्कोर में पांच रन ही और जोड़ पाए और आठ के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उस समय टीम का स्कोर 24 रन ही था। टीम के खाते में 12 रन और जुड़े थे कि मार्क्स हैरिस भी जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। उन्होंने 22 रन बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं