स्टेडियम में दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों पर की नस्लभेदी टिप्पणी, सीए ने चेताया
मेलबर्न. एमसीजी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई। स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने 'शो अस योर वीजा' के नारे लगाए। इस पूरे वाकये की वीडियो फुटेज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को सौंपी गई है। सीए ने जांच के लिए यह फुटेज विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम मैनेजमेंट को सौंप दी है। साथ ही दर्शकों को बुरे बर्ताव के लिए चेतावनी भी दी।
दर्शकों के व्यवहार का आंकलन किया जा रहा :खबरों के मुताबिक, मैदान के साउथर्न स्टैंड के सबसे नीचे बैठे दर्शकों ने ये नारे लगाए थे। सीए प्रवक्ता के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद विक्टोरिया पुलिस और स्टेडियम मैनेजमेंट ने दर्शकों से बात की। उन्हें सही व्यवहार के बारे में समझाया। उनके व्यवहार का आकलन भी हो रहा है। शुक्रवार को मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी के दम पर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 151 रन पर ही सिमट गई। बुमराह के गेंदाबजी के दौरान ही दर्शकों ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं